UNCATEGORIZEDउत्तरप्रदेश

देश के 6 राज्यों की 7 विधानसभा देशसीटों पर हुएउ पचुनाव में घोसी में सपा ने लहराया परचम, जानें- उपचुनाव में किस पार्टी को मिली जीत, किससे छिनी सीट

देश के 6 राज्यों की 7 विधानसभा देशसीटों पर हुएउ पचुनाव में घोसी में सपा ने लहराया परचम, जानें- उपचुनाव में किस पार्टी को मिली जीत, किससे छिनी सीट

देश के 6 राज्यों की 7 विधानसभा देशसीटों पर हुएउ पचुनाव में घोसी में सपा ने लहराया परचम, जानें- उपचुनाव में किस पार्टी को मिली जीत, किससे छिनी सीट

देश के 6 राज्यों की 7 विधानसभा देशसीटों पर हुए उपचुनाव में ज्यादातर सीटों के नतीजे सामने आ गए हैं. इनमें सबसे ज्यादा चर्चित सीट यूपी के घोसी विधानसभा है, जहां समाजवादी पार्टी ने बीजेपी उम्मीदवार दारा सिंह चौहान से 35 हजार वोटों से अधिक की बढ़त बना ली है.
उनकी जीत तय ही है. फिलहाल गिनती जारी है. दरअसल, 5 सितंबर को पश्चिम बंगाल की धुपगुड़ी सीट, त्रिपुरा की धनपुर और बॉक्सनगर सीट, केरल में पुथुपल्ली सीट, यूपी की घोसी सीट, उत्तराखंड की बागेश्वर सीट और झारखंड की डुमरी सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान हुआ था. इन सभी सीटों के नतीजे आज 8 सितंबर को सामने आए हैं.

इन सात सीटों पर हो रहे उपचुनाव को INDIA गठबंधन के लिए एक चुनौती के रूप में देखा जा रहा था. ऐसा इसलिए क्योंकि इतने दलों के साथ आने और फिर INDIA गठबंधन बनने के बाद यह किसी भा राज्य में पहला चुनाव था.

किस सीट पर कौन जीता-

विधानसभा सीट आगे/जीते पीछे/हारे
घोसी (उत्तर प्रदेश) सुधाकर सिंह (सपा-आगे) दारा सिंह चौहान (बीजेपी-पीछे)
धुपगुड़ी (पश्चिम बंगाल) निर्मलचंद राय (टीएमसी-जीते) तापसी रॉय (बीजेपी-हारे)
पुथुपल्ली (केरल) चांडी ओमान (यूडीएफ-जीते) जैक सी थॉमस (एलडीएफ-हारे)
डुमरी (झारखंड) बेबी देवी (झामुमो-जीते) यशोदा देवी (आजसू-हारे)
बागेश्वर (उत्तराखंड) पार्वती देवी (बीजेपी-जीते) बसंत कुमार (कांग्रेस-हारे)
बॉक्सानगर (त्रिपुरा) तफज्जल हुसैन (बीजेपी-जीते) मिजन हुसैन (सीपीएम मार्क्सवादी-हारे)
धनपुर (त्रिपुरा) बिंदू देबनाथ (बीजेपी-जीते) कौशिक चंदा (सीपीआई एम- हारे)
घोसी उपचुनाव में सपा की बड़ी जीत
उत्तर प्रदेश में घोसी का उपचुनाव सबसे ज्यादा चर्चा में था. मऊ जिले की घोसी सीट पर बीजेपी और समाजवादी पार्टी के लिए प्रतिष्ठा का चुनाव था, जिसमें समाजवादी पार्टी ने बड़ी जीत दर्ज की है. इस सीट पर बीजेपी के दारा सिंह चौहान और सपा के सुधाकर सिंह के बीच मुकाबला था. यहां से दारा सिंह चौहान के सपा से बीजेपी में जाने पर ये सीट खाली हुई थी. घोसी में जातीय समीकरण की बात करें तो यहां सबसे ज्यादा 95 हजार मुस्लिम, 90 हजार दलित, 50 हजार राजभर, 50 हजार चौहान, 30 हजार बनिया, 19 हजार निषाद, 15 हजार क्षत्रिय, 15 हजार कोइरी, 14 हजार भूमिहार, 7 हजार ब्राह्मण, 5 हजार कुम्हार हैं.

उत्तराखंड की बागेश्वर सीट पर बीजेपी की जीत

उत्तराखंड की बागेश्वर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में बीजेपी ने जीत दर्ज की है. इस सीट पर कुल 11,8311 वोटर हैं. इनमें 60,028 पुरुष और 58,283 महिला वोटर शामिल हैं. उपचुनाव में 5 प्रत्याशी मैदान में थे. भाजपा से पार्वती दास, कांग्रेस से बसन्त कुमार, यूकेडी से अर्जुन देव, उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी से भागवत कोहली व एसपी से भगवती प्रसाद मैदान में थे. बीजेपी विधायक चंदन राम दास के इस साल अप्रैल में हुए निधन के बाद उत्तराखंड की बागेश्वर विधानसभा सीट खाली हो गई थी.

पश्चिम बंगाल की धूपगुड़ी
पश्चिम बंगाल की धूपगुड़ी सीट पर टीएमसी की जीत

पश्चिम बंगाल में धुपगुड़ी उपचुनाव में बीजेपी और टीएमसी-कांग्रेस लेफ्ट गठबंधन की अग्निपरीक्षा थी. जिसमें गठबंधन ने जीत दर्ज की है. बीजेपी विधायक बिष्णु पद राय की मौत के बाद ये सीट खाली हुई थी. यहां चुनाव में त्रिकोणीय मुक़ाबले में टीएमसी के निर्मल चन्द्र राय ने कड़े मुक़ाबले में बीजेपी की तापसी राय को हरा दिया. टीएमसी के लिए इस जीत के कई माइने हैं. पिछले लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने उत्तर बंगाल की सभी सीटों पर जीत दर्ज की थी और पिछले विधानसभा चुनाव में भी बीजेपी ने धूपुगुड़ी सीट टीएमसी से छीन ली थी. लेकिन अबकी जीत से टीएमसी ने साबित कर दिया कि उत्तर बंगाल में टीएमसी अब पुरानी खोई ज़मीन कुछ हद तक रिकवर करने में कामयाब हो गई है.

त्रिपुरा की दोनों सीटों पर बीजेपी की जीत
त्रिपुरा में सिपाहीजला जिले की धनपुर और बोक्सानगर विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हुआ. दोनों सीटों पर बीजेपी ने जीत दर्ज की है. त्रिपुरा उपचुनाव में सीपीएम और बीजेपी के बीच आमने-सामने की टक्कर थी. कांग्रेस और टिपरा मोथा ने सीपीएम को बढ़त देते हुए दोनों सीटों पर कोई उम्मीदवार नहीं उतारा था. कभी कम्युनिस्टों का मजबूत गढ़ रहे धनपुर में भाजपा के बिंदू देबनाथ और सीपीएम के कौशिक चंद्र के बीच सीधी लड़ाई मानी जा रही थी. केंद्रीय मंत्री प्रोतिमा भौमिक के विधानसभा से इस्तीफा देने के बाद धनपुर में उपचुनाव हुआ है. वहीं बोक्सानगर सीट पर बीजेपी ने तफज्जल हुसैन को मैदान में उतारा था. उनका मुकाबला सीपीएम के मिजान हुसैन से था. बोक्सानगर से सीपीएम विधायक सैमसन हक के जुलाई में निधन के बाद ये सीट खाली हो गई थी.

केरल के पुथुपल्ली में यूडीएफ की जीत

केरल की पुथुपल्ली विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूडीएफ के चांडी ओमन, सीपीआईएम के नेतृत्व वाले एलडीएफ के जैक सी थॉमस और बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए के लिगिनलाल के बीच मुकाबला था. जहां यूडीएफ के चांडी ओमान ने जीत दर्ज की है. इस सीट पर 1,76,417 मतदाता हैं, जिनमें 90,281 महिलाएं, 86,132 पुरुष और चार ट्रांसजेंडर शामिल हैं. ये सीट ओमन चांडी के निधन के बाद खाली हुई थी.
केरल के पुथुपल्ली में यूडीएफ की जीत

केरल की पुथुपल्ली विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूडीएफ के चांडी ओमन, सीपीआईएम के नेतृत्व वाले एलडीएफ के जैक सी थॉमस और बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए के लिगिनलाल के बीच मुकाबला था. जहां यूडीएफ के चांडी ओमान ने जीत दर्ज की है. इस सीट पर 1,76,417 मतदाता हैं, जिनमें 90,281 महिलाएं, 86,132 पुरुष और चार ट्रांसजेंडर शामिल हैं. ये सीट ओमन चांडी के निधन के बाद खाली हुई थी.

झारखंड के डुमरी उपचुनाव में झामुमो की जीत

गिरिडीह जिले के डुमरी सीट पर उपचुनाव में झामुमो उम्मीदवार बेबी देवी ने जीत दर्ज की है. उन्होंने आजसू उम्मीदवार यशोदा देवी को हराया है. यहां पर 29,86,29 मतदाता हैं. इस सीट पर INDIA गठबंधन की कैंडिडेट बेबी देवी ने NDA की उम्मीदवार यशोदा देवी को हराया है. झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) ने दावा किया था कि INDIA गठबंधन डुमरी से अपनी जीत की यात्रा शुरू करेगा.

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Close