आगराउत्तरप्रदेशहसायनहाथरस

थाना हसायन पुलिस व एस0ओ0जी0 टीम की संयुक्त कार्यवाही में थाना हसायन क्षेत्रान्तर्गत जूता व्यापारी के साथ हुई कैश लूट की घटना का सफल अनावरण करते हुये घटना में शामिल 01 शातिर अभियुक्त को किया गिरफ्तार

थाना हसायन पुलिस व एस0ओ0जी0 टीम की संयुक्त कार्यवाही में थाना हसायन क्षेत्रान्तर्गत जूता व्यापारी के साथ हुई कैश लूट की घटना का सफल अनावरण करते हुये घटना में शामिल 01 शातिर अभियुक्त को किया गिरफ्तार

थाना हसायन पुलिस व एस0ओ0जी0 टीम की संयुक्त कार्यवाही में थाना हसायन क्षेत्रान्तर्गत जूता व्यापारी के साथ हुई कैश लूट की घटना का सफल अनावरण करते हुये घटना में शामिल 01 शातिर अभियुक्त को किया गिरफ्तार, कब्जे से लूटे हुए ₹ 2,31,000/- रुपये नगद, घटना में प्रयुक्त एक वैगन-आर कार, अवैध असलाह-कारतूस बरामद

अवगत कराना है कि दिनांक 29.12.2022 को थाना हसायन पर शिवशंकर गुप्ता पुत्र श्री राजनलाल गुप्ता निवासी गौशाला रोड अटल टाल बगीची थाना कोतवाली हाथरस जनपद हाथरस द्वारा सूचना दी गई कि पन्त चौराहा सिकन्द्राराऊ से उन्हे व एक अन्य व्यक्ति अंकुर दुबे पुत्र श्रीकृष्ण दुबे निवासी शहजादपुर जनपद हाथरस को कार में सवारी के रूप में बैठाकर कार सवार बदमाशों द्वारा उनके साथ कैश लूट की घटना कारित की गई है, जिसके सम्बन्ध में वादी की प्राप्त लिखित तहरीर के आधार पर थाना हसायन पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कराया गया था

पुलिस अधीक्षक हाथरस श्री देवेश कुमार पाण्डेय द्वारा उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए अपर पुलिस अधीक्षक हाथरस के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी सिकन्द्राराऊ व क्षेत्राधिकारी नगर/अपराध के नेतृत्व में तीन टीमों का गठन कर घटना के शीघ्र अनावरण एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया था । जिसके क्रम में थाना हसायन पुलिस एवं एस0ओ0जी0 टीम के कठिन परिश्रम व अथक प्रयासोपरान्त धरातलीय साक्ष्य, टैक्निकल एड व प्राप्त अन्य लाभप्रद सूचनाओं के अभिसंकलन की मदद से थाना हसायन पुलिस व एस0ओ0जी0 टीम की संयुक्त कार्यवाही में जूता व्यापारी के साथ थाना हसायन क्षेत्र में हुई कैश लूट की घटना का सफल अनावरण करते हुए घटना में शामिल 01 शातिर अभियुक्त पुष्पेन्द्र उर्फ मल्ले को बस्तोई बम्बा रोड से गिरफ्तार किया गया है । जिसके कब्जे से लूटे हुए ₹ 2,31,000/- रुपये नगद, घटना में प्रयुक्त एक वैगन-आर कार नं0 UP80BX3072 व 01 तमंचा 315 बोर, 04 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुए है ।

पूछताछ का विवरणः-पुलिस द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त से की गयी पूछताछ में अभियुक्त पुष्पेन्द्र उर्फ मल्ले द्वारा जुर्म का इकबाल करते हुये बताया कि दिनांक 29.12.2022 को वह व उसके अन्य तीन साथी बैगन-आर कार नं0 यूपी 80 बीएक्स 3072 से सिकन्द्राराऊ पंत चौराहे पर हाथरस की ओर जाने वाली सवारिंयों का इंतजार कर रहे थे तभी समय करीब 07.20 बजे 02 व्यक्ति हाथरस जाने के लिये वाहन तलाश रहे थे । हम लोगों ने मौका देखकर हाथरस की ओर जाने की आवाज लगाकर दोनों सवारियों को अपनी कार में बैठा लिया । जिसके उपरान्त कुछ दूर चलने के बाद हम लोगो ने रास्ते में तमंचा दिखाकर एक व्यक्ति से पैसो से भरा थैला तथा उसका की-पैड मोबाइल फोन छीन लिया तथा दूसरे व्यक्ति से उसकी जेब में रखे करीब 05 हजार रूपये तथा टच मोबाईल फोन छीन लिया तथा दोनों लोगों को जाऊ नहर पुल पार करके सडक से करीब 500 मीटर अन्दर जाऊ रोड पर उतारकर वापस भाग गये थे । जिसके उपरान्त लूटे हुये रुपयो को हमने आपस में बांट लिये थे तथा बंटवारे में करीब ₹ 2,50000 रुपये हिस्से में आये थे जिनमें कुछ रुपये उससे खर्च हो गये थे ।

गिरफ्तार अभियुक्त पुष्पेन्द्र जनपद कासंगज के थाना सिकन्दरपुर वैश्य का हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त नं-109ए/08 है, जिसके विरुद्ध जनपद कासंगज व अलीगढ में लूट,चोरी, गैंगस्टर, आर्म्स एक्ट जैसे कई अभियोग पंजीकृत है । घटना में संलिप्त अन्य अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु अग्रेत्तर विधिपूर्ण कार्यवाही की जा रही है ।

पुलिस अधीक्षक हाथरस द्वारा एस0ओ0जी0 टीम को उनके सराहनीय कार्य के लिये उत्साहवर्धन हेतु ₹ 10000/- रूपये के नगद पुरस्कार से सम्मानित किया गया है ।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता
पुष्पेन्द्र उर्फ मल्ले पुत्र मिश्री लाल यादव निवासी लधौली थाना सिकन्दर वैश्य जनपद कासगंज

बरामदगी का विवरण-
लूटे हुये ₹ 2,31,000/- रुपये नगद ।
एक वैगन-ऑर कार नं0 UP80BX3072 घटना में प्रयुक्त
3- 01 तमंचा 315 बोर
4- 04 जिन्दा कारतूस 315 बोर

आपराधिक इतिहास अभियुक्त पुष्पेन्द्र उर्फ मल्ले उपरोक्त
मु0अ0सं0 272/2022 धारा 392/411 भादवि थाना हसायन जनपद हाथरस
मु0अ0सं0 02/2023 धारा 3/25 A ACT थाना हसायन जनपद हाथरस
मु0अ0सं0 100/08 धारा 307 भादवि थाना सिकन्दरपुर वैश्य जनपद कासगंज
मु0अ0सं0 75/12 धारा 110G द0प्र0सं0 थाना सिकन्दरपुर वैश्य जनपद कासगंज
मु0अ0सं0 35/08 धारा 379 भादवि थाना सिकन्दरपुर वैश्य जनपद कासगंज
मु0अ0सं0 121/08 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना सिकन्दरपुर वैश्य जनपद कासगंज
मु0अ0सं0 54/08 धारा 307 भादवि थाना गंज डुडवारा जनपद कासगंज
मु0अ0सं0 56/08 धारा 3/25 A ACT थाना गंज डुडवारा जनपद कासगंज
मु0अ0सं0 259/08 धारा 364A IPC थाना गाँधीपार्क जनपद अलीगढ़

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम के नाम
प्रभारी निरीक्षक श्री शिवकुमार शर्मा थाना हसायन जनपद हाथरस
निरीक्षक श्री अमित कुमार थाना हसायन जनपद हाथरस
उ0नि0 श्री धीरज गौतम प्रभारी एस0ओ0जी0 टीम जनपद हाथरस
का0 191 सचिन कुमार एस0ओ0जी0 टीम जनपद हाथरस
का0 156 राकेश कुमार एस0ओ0जी0 टीम जनपद हाथरस
का0 464 विजय नागर एस0ओ0जी0 टीम जनपद हाथरस
का0 519 गिरीश चन्द्र एस0ओ0जी0 टीम जनपद हाथरस
का0 151 चेतन राजौरा एस0ओ0जी0 टीम जनपद हाथरस
का0 282 जोगेन्द्र सिंह एस0ओ0जी0 टीम जनपद हाथरस
का0 379 शुभम खोखर थाना हसायन जनपद हाथरस
का0 328 राहुल फौजदार थाना हसायन जनपद हाथरस
का0 373 विकास कुमार थाना हसायन जनपद हाथरस
का0 849 सजींव कुमार थाना हसायन जनपद हाथरस
का0 336 नरेश कुमार थाना हसायन जनपद हाथरस
का0 364 बिट्टू यादव थाना हसायन जनपद हाथरस
का0 771 विकास पवार थाना हसायन जनपद हाथरस

Tags

Related Articles

error: Content is protected !!
Close